13 जून को जिले में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, बढ़ भी सकता है बिजली कटौती का समय - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 12, 2021

13 जून को जिले में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, बढ़ भी सकता है बिजली कटौती का समय

 


गाजीपुर. अंधऊ में स्थित 132 के0 वी0 विद्युत उपकेंद्र पर बस बार मेंटेनेंस का कार्य होगा। इसके कारण 13 जून को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक यहाँ से निकलने वाले सभी फीडरों की आपूर्ति बाधित रहेगी

ट्रांसमिशन के उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त सोनी ने बताया कि मेंटेनेन्स कार्य की वजह से प्रकाशनगर, रौज़ा, बिरनो, हंसराजपुर, महराजगंज, लोटन इमली, कोर्ट, अंधऊ, पारा, जंगीपुर इत्यादि के साथ साथ मरदह पंप कैनाल की आपूर्ति भी ठप रहेगी। इमरजेंसी आदेश आने पर कार्य को स्थगित भी किया जा सकता है एवं समय से कार्य पूरा न होने पर कटौती का समय बढ़ भी सकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad