महिला को बचाने में सड़क से नीचे पलटी अनियंत्रित कार, ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया कार चालक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, May 17, 2021

महिला को बचाने में सड़क से नीचे पलटी अनियंत्रित कार, ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया कार चालक

 

लोकपति सिंह जिला संवाददाता

इलिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के इलिया चकिया मार्ग पर मंगरौर गांव के समीप एक महिला को बचाने के चक्कर में स्विफ्ट डिजायर कार सोमवार को सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। गाड़ी में केवल  चालक ही बैठे थे संजोग अच्छा था कि दुर्घटना के बाद चालक बाल बाल बच गये ।



   प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी अरुण तिवारी कैमूर जिला के चांद थाना अंतर्गत अपने रिश्तेदारी में  आए हुए थे। रिश्तेदारी से वापस लौटते वक्त जैसे ही वह मंगरौर गांव के समीप ढाल पर पहुंचे कि एक महिला को बचाने के चक्कर में उनकी स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 61 ए जे 6100 अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। 


सूचना मिलने पर पहुंचे चकिया के पुलिस हेड कांस्टेबल चंदन तिवारी , कांस्टेबल राहुल यादव ने ग्रामीणों के काफी सहयोग  प्रयास से  चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। तथा मामूली चोट आने के कारण घायल चालक को पास के एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराकर घर वापस भेज दिया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad