चकिया/ आज शाम चकिया के गोल्हीयां पेट्रोल पंप (सिकंदरपुर) के समीप हुई दुर्घटना सड़क किनारे स्थित गुलमोहर के पेड़ के बाइक सवारों पर गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
चकिया पुलिस पहुंचकर शव को को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
मृतकों की शिनाख्त रामप्रवेश तथा अरविंद पांडे निवासी सकलडीहा के रूप में हुई है।
अकस्मात हुई दर्दनाक घटना से क्षेत्र के लोग सदमे में हैं।
बताते चलें की आज शाम को तेज हवा के कारण सड़क किनारे स्थित गुलमोहर का पेड़ दो बाइक सवार के ऊपर गिर गया, जिसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक व्यक्ति की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के साईं गांव निवासी रामप्रवेश पांडेय 55 वर्ष लगभग व उनके पुत्र अरविंद पांडे 25 वर्ष चकिया तहसील स्थित ग्राम सभा रघुनाथपुर में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से आ रहे थे, जैसे ही गोल्हीया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे की सड़क किनारे स्थित गुलमोहर का पेड़ लगातार बारिश के चलते एकाएक राजमार्ग पर गिर गया, जिससे टकराकर वाहन सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। पेड़ से टकराकर दोनों सवारों के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई वहीं घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तथा मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।




No comments:
Post a Comment