देश ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड, दवाओं की कमी से जूझ रहा, सरकार 13000 करोड़ से PM का नया घर बनवा रही है: प्रियंका गांधी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, May 5, 2021

देश ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड, दवाओं की कमी से जूझ रहा, सरकार 13000 करोड़ से PM का नया घर बनवा रही है: प्रियंका गांधी

 

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इसको लेकर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा, “जब देश के लोग ऑक्सीजन, वैक्सीन, हॉस्पिटल बेड, दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं, तब सरकार 13000 करोड़ से पीएम का नया घर बनवाने की बजाए सारे संसाधन लोगों की जान बचाने के काम में डाले तो बेहतर होगा। इस तरह के खर्चों से पब्लिक को मैसेज जाता है कि सरकार की प्राथमिकताएं किसी और दिशा में हैं।”

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 3,449 लोगों ने जान गंवा दी है। इसके साथ ही देश में कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है। देशभर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,22,408 है। अब तक इलाज के बाद कुल 1,66,13,292 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad