प्रकाशनार्थ सभी सुखों को प्रदान करती हैं मां आदिशक्ति वाराणसी 3 अप्रैल। डाफी बीएचयू रोड स्थितकमला वाटिका में चल रहे नौ दिवसीय देवी भागवत कथा की दूसरे दिन शनिवार को कथा का अमृत पान कराते हुए साध्वी गीताम्बा तीर्थ कहा कि आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना और पूजन करने से संसार के समस्त सुखों की प्राप्ति होती है ।
धन वैभव ऐश्वर्य देने वाली मां दुर्गा समस्त सुखों को देने के साथ ही दुखों का नाश भी करती है। उन्होंने कहा कि दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से मानव के शारीरिक मानसिक और आर्थिक कष्टों का निवारण होता है। साथ ही समाज में उसकी यश और कीर्ति भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि मां आदिशक्ति की आराधना भगवान राम ने रावण का वध करने के लिए किया था। मां आदिशक्ति सभी का कल्याण करने वाली है । कथा के अंत में आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।





No comments:
Post a Comment