जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जनपद में निर्धारित समय सुबह 7 बजे से प्रारंभ कर दिया गया। प्रारंभ के 2 घंटों में मतदान प्रतिशत 11.5 हुआ। उसके बाद 1 बजे तक 33.88 प्रतिशत मतदान हुआ । मतदाता काफी संख्या में मतदान बूथों के बाहर कतार में लगे हैं, और पूरे उल्लास के साथ मतदान कर रहे हैं। कोरोना के इस महामारी मे भी लोगों के अंदर मत दान का जुनून साफ दिखाई दे रहा था। इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से मास्क पहना हुआ था।
गांव की सरकार चुनने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जनपद में सोमवार को अपने निर्धारित समय सुबह 7 बजे से किया जा रहा है। शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने के लिए जिला प्रशासन भी पूर्ण रूप से अलर्ट है।
वही जनपद के अलग-अलग बूथों पर हल्की फुल्की नोकझोंक देखने को मिली। लेकिन पुलिस की तत्परता से शांति व्यवस्था को कायम कर दिया गया ताकि मतदान की प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी रहे। सुबह 9 बजे तक जनपद में कुल लगभग 11.5% तक मतदान किया जा चुका था। उसके बाद 1 बजे तक 33.88 प्रतिशत मतदान हुआ।



No comments:
Post a Comment