अभी अभी चकिया के लतीफशाह बांध मे डूबने से हुई दो डॉक्टरों की मृत्यु - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 19, 2021

अभी अभी चकिया के लतीफशाह बांध मे डूबने से हुई दो डॉक्टरों की मृत्यु



 चकिया, चंदौली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध में सोमवार की दोपहर बीएचयू के 4 डॉक्टर स्नान करने पहुंचे थे, 

जहां पर सारे डॉक्टर बांध के पानी मे स्नान कर रहे थे तभी नहाते समय अचानक पैर फिसलने से चारों लोग गहरे पानी में चले गए, जहाँ फीसलन होने से वे गहरे पानी मे चले गए। 

डूब रहे लोगों का चीख पुकार सुन आसपास के लोग  मौके पर पहुंच गए, जहां  काफी मसक्कत  के बाद दो डाक्टरों को पानी से बाहर निकाला गया। वही दो लोगों का अभी पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस डूबे हुए डॉक्टरों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि खोजबीन अभी जारी है।

विस्तृत खबर कुछ देर बाद,,,,,,,,,, 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad