आज प्राप्त परिणाम मे 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इनमें से 20 महिलाएं व 25 पुरूष शामिल हैं। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये हैं।
जनपद चन्दौली में ये बरहनी ब्लाक के 01, चहनिया के 02, चकिया ब्लाक के, ग्रामीण क्षेत्र के 03, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 03 व नगरीय क्षेत्र के 03, धानापुर के 02, नियामताबाद ब्लाक के 04, डी.डी.यू. नगर के 22, सकलडीहा ब्लाक के 02 व शहाबगंज ब्लाक के 03 हैं। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
जनपद में कोविड जांच हेतु आज कुल 1717 नमूने संग्रहित किये गए, आज 8 व्यक्ति स्वस्थ हुए तथा 2 व्यक्तियों के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है।



No comments:
Post a Comment