चंदौली जिले में आज प्राप्त कोरोना परिणामों में 357 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी है। इनमें से 01 बालिका, 09 बालक, 112 महिलाएं व 235 पुरूष शामिल हैं। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये हैं। जिले मे प्राप्त कोरोना की ये अब तक की सर्वाधिक संख्या है। बताते चलें की उत्तर प्रदेश मे आगामी चुनाव को लेकर लोग कोरोना को नजरंदाज करते दिखाई दे रहे हैं।
जनपद चन्दौली में ये बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 27 व नगरीय क्षेत्र के 03, चहनिया के 38, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 26 व नगरीय क्षेत्र के 11, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 58 व नगरीय क्षेत्र के 30, धानापुर ब्लाक के 11, नौगढ़ ब्लाक के 03, नियामताबाद ब्लाक के 44, डी.डी.यू. नगर के 71, सकलडीहा ब्लाक के 18 व शहाबगंज ब्लाक के 17 है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
जनपद में कोविड जांच हेतु आज कुल 1823 नमूने संग्रहित किये गए हैं। आज 62 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं व 01 की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है।



No comments:
Post a Comment