चकिया /चंदौली ।लोक मीडिया। आत्म रक्षा के लिए कराटे का ज्ञान बेहद जरूरी है। शिक्षा के साथ साथ बेटियों को आत्म रक्षा का ज्ञान भी देना जरूरी है। कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में बेटी को हर क्षेत्र में सतर्क होना चाहिए। उक्त बातें महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने कराटे प्रशिक्षण के दौरान कहीं। नारियों के प्रति बढ़ रहीं अपराध की घटनाओं के मद्देनजर कराटे कोच नीरज गुप्ता द्वारा सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्राओं को दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । वही प्रशिक्षण के पहले दिन शुक्रवार को आत्मरक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया।
वही शारिरीक शिक्षा के डॉ सरवन कुमार यादव ने कहा कि आए दिन बदमाश किशोरी व युवतियों के साथ घिनौना वारदात करते रहते हैं। बदमाशों के बीच फंस जाने पर अकेली किशोरी कैसे उनसे मुकबला करे इसके लिए कराटे का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया । छात्राओं को आत्म सुरक्षा के साथ ही व्यक्तित्व में निखार के बारे में बताया गया।
वही अंतराष्ट्रीय/मलेशिया गोल्डमेडलिस्ट नीरज गुप्ता ने छात्राओं को जूडो कराटे सहित आत्मरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। वर्तमान समय में जिस तरह से महिलाओं और छात्राओं के साथ अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। उसे देखते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर आने चाहिए। जिससे वह समय पड़ने पर अपनी रक्षा स्वयं कर सके। इसके लिए स्वयं विद्यालय जाकर निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहा हूँ ताकि कोई छात्राएं व बहन बेटी अपनी रक्षा के साथ साथ दूसरों का रक्षा कर सके ।
इस दौरान डॉ मिथिलेश कुमार सिंह सिंह, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ अमिता सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर सिंह, रमाकांत गौड़, अनिल कुमार, देवेन्द्र बहादुर सिंह सहित छात्र -छात्राएं मौजूद रही।



No comments:
Post a Comment