नौकरी की सेवा से इस्तीफा देकर ई० प्रवीण सोनकर लगे समाज सेवा में - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 2, 2021

नौकरी की सेवा से इस्तीफा देकर ई० प्रवीण सोनकर लगे समाज सेवा में

 




चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । विधानसभा चकिया से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर ने अपने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।  इस संबंध में   इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर का कहना है  कि विधानसभा क्षेत्र चकिया विगत 11 वर्षों से सिचाई यांत्रिक विभाग में इंजीनियर पद पर आसीन रखा पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सरकार हित में राजकीय कार्यों के दायित्वों का निर्वहन करता रहा हूं । मेरे समाज सेवा एवं विचारधारा को लेकर वर्तमान की सरकार ने देषभावना से दिनांक 12-9-2020 को मुझे विभाग में नौकरी से निलंबित कर दिया गया  । क्षेत्र के  दलितों, पिछड़ों ,अल्पसंख्यकों आदिवासियों, वनवासियों, किसानों, मजदूरों, बुनकरों ,व्यापारियों ,छात्रों ,नौजवानों, महिलाओं का उत्पीड़न और सम्मान पर चोट इस प्रकार से हो रहा है जो  सरासर गलत है इनके  सम्मान, हक और  न्याय की लड़ाई नौकरी में रहकर मैं नहीं लड़ सकता हूँ । इनकी समस्या को  गंभीरता से  लेते हुए मान सम्मान स्वाभिमान एवं न्याय की लड़ाई के लिए  स्वेच्छा एवं तत्काल प्रभाव से मैं अपनी नौकरियों पद से इस्तीफा दे दिया। अब मैं अपना पूरा जीवन इनके  सम्मान , न्याय , हित के प्रति समर्पित रहूंगा। यह मेरा कर्तव्य रहेगा ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad