जिला संयुक्त चिकित्सालय में गार्ड की अभाव से दुसरा गेट रहता हाफ बंद
चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में विगत दो दिनों से परिसर में कोरोना मरीजों के लिए बल्ली बंद किये गये आवागमन को हटाने के बाद दोनों गेट से मरीजों, वाहनों व एबुलेंसों का आवागमन होना प्रारम्भ हो गया है । लेकिन दोनों गेटों से आवागमन आरम्भ होते ही चोरों का हौसला बुलंद होने लगा । परिसर में मरीज ने अपना बाइक खड़ा कर इलाज कराने गया तो चोरों ने मरीज का बाइक दुसरे गेट से लेकर चला गया । काफी खोज बिन के बाद मरीज का बाइक मिल गया । तभी से हास्पिटल के दुसरे नम्बर का गेट हाफ बंद किया जाता है जिस गेट केवल मरीज का आना जाना रहता है । वही पहले गेट नम्बर पर सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात रहते हैं । गार्ड के अभाव में दुसरा गेट बंद होने मरीजों को असुविधा होती है । उक्त बातें जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के सीएमएस डॉ सी पी कश्यप ने बताया । साथ ही यह भी बताया कि हास्पिटल में इलाज के लिए क्षेत्र के काफी मरीज आते हैं और अपने वाहनों को परिसर में खड़ा कर इलाज कराते रहते । वही सुरक्षा के लिए प्रशासन ने एक एक गार्ड की ड्युटी सिफ्ट वार लगाई गई है । जहां दो - दो गार्ड की आवश्यकता है वही एक- एक गार्ड की ड्युटी लगाने से हास्पिटल परिसर को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं जिससे घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । अगर प्रशासन एक- एक गार्ड और बढ़ा दे तो हास्पिटल में घटनाओं पर विराम लग सके। जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें ।



No comments:
Post a Comment