हास्पिटल परिसर से वाहनों की चोरियां पर अंकुश लगाने के लिए हाफ बंद किया जाता है दुसरा गेट - सीएमएस - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 17, 2021

हास्पिटल परिसर से वाहनों की चोरियां पर अंकुश लगाने के लिए हाफ बंद किया जाता है दुसरा गेट - सीएमएस

 जिला संयुक्त चिकित्सालय में गार्ड की अभाव से दुसरा गेट रहता हाफ बंद 






चकिया /चंदौली । लोक मीडिया ।  जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में विगत दो दिनों से  परिसर में  कोरोना मरीजों  के  लिए बल्ली  बंद किये गये आवागमन को हटाने के बाद दोनों गेट से  मरीजों, वाहनों व एबुलेंसों का आवागमन होना प्रारम्भ हो गया है  । लेकिन दोनों गेटों से आवागमन  आरम्भ होते ही चोरों का हौसला बुलंद होने लगा ।  परिसर में मरीज ने अपना बाइक खड़ा कर इलाज कराने गया तो चोरों ने मरीज का बाइक दुसरे गेट से लेकर चला गया । काफी खोज बिन के बाद मरीज का बाइक मिल गया । तभी से हास्पिटल के दुसरे नम्बर का गेट हाफ बंद किया जाता है जिस गेट  केवल मरीज का आना जाना रहता है । वही पहले गेट नम्बर    पर सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात रहते हैं । गार्ड के अभाव में दुसरा गेट बंद होने मरीजों को असुविधा होती है । उक्त बातें जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के सीएमएस डॉ सी पी कश्यप ने बताया । साथ ही यह भी बताया कि हास्पिटल में इलाज के लिए  क्षेत्र के काफी मरीज आते हैं और अपने वाहनों को परिसर में खड़ा कर इलाज कराते रहते ।  वही सुरक्षा के लिए प्रशासन ने एक एक गार्ड की ड्युटी  सिफ्ट वार लगाई गई है । जहां दो - दो गार्ड की आवश्यकता है वही एक- एक गार्ड की ड्युटी  लगाने से हास्पिटल परिसर को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं  जिससे  घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । अगर प्रशासन एक- एक गार्ड और  बढ़ा दे तो हास्पिटल में घटनाओं पर विराम लग सके। जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad