युवक को मारपीट कर मरणासन्न स्थिति में फेंका कुएं में ग्रामीण आक्रोशित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, March 13, 2021

युवक को मारपीट कर मरणासन्न स्थिति में फेंका कुएं में ग्रामीण आक्रोशित



चहनियां/चंदौली। लोक मीडिया। बलुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में एक कुएं में राहुल सिंह 40 वर्ष को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान मरणासन्न कर फेंक दिया । क्रिकेट खेल रहे बच्चो ने देखा तो ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी । मौके पर पहुचे बलुआ इंस्पेक्टर ने उसको चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया । जहाँ हालत गम्भीर होने पर डाक्टरो ने जिला अस्पताल भेज दिया । इसकी चर्चा जोरों पर है । 

 बताया जा रहा है कि राहुल सिंह पुत्र स्व0 हवलदार सिंह गाजीपुर जनपद के सैदपुर कोतवाली अंतर्गत विक्रमपुर गांव का रहने वाला है । समुदपुर में लाल साहब सिंह के यहाँ इसका ननिहाल है । गुरुवार को यह घर से कहकर निकला कि मैं ननिहाल जा रहा हूं । किसी ने राहुल को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान हालत में पहाड़पुर के ताल में हरी यादव के कुएं में फेंक दिया । ताल में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे । एक बच्चा गेंद लेने कुएं के पास पहुचा तो युवक को कराहते देख शोर मचाना शुरू कर दिया । थोड़ी देर में ग्रामीण मौके पर पहुचकर पुलिस को सूचना दी । जो मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह पहुँचकर बुरी तरह से घायल युवक को चहनियां स्थित पीएचसी पर पहुँचाया । डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर रही । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है । युवक अभी कुछ बोल नही रहा है । उसके होश आने व तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad