शिक्षक होता है राष्ट्र और समाज का मार्गदर्शक-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 17, 2021

शिक्षक होता है राष्ट्र और समाज का मार्गदर्शक-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

 




सकलडीहा/चंदौली। लोक मीडिया। किसी राष्ट्र और समाज का मुख्य मार्गदर्शक शिक्षक होता है। क्योंकि उसके कंधे पर निर्माण का दायित्व होता है। यह उक्त विचार बुधवार को बीआरसी धरहरा पर आयोजित प्रेरणा अन्तर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। आगे कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी  कुंजी है। जिसके माध्यम से समाज के हर व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षक ज्ञान के प्रकाश से बच्चों का मार्गदर्शन करता है। जिससे उनमें सृजन का अंकुर निकलता है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आयीं डायट प्राचार्य संगीता चैधरी ने कहा कि शासन के प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार आया है। समारोह का शुभारम्भ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने दीप प्रज्वल के साथ मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वहीं  कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान और बेहतर प्रयास करने वाले शिक्षक हिंमाशु पाण्डेय को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र दक्षता आकलन परिणाम में अव्वल आने वाले स्कूली बच्चों में प्राथमिक विद्यालय ओलावल की कक्षा 5 की छात्रा कुमारी मंशा, प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा की कक्षा  की छात्रा कुमारी कोमल गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय डेढ़ावल के कक्षा 5 के छात्र ज्ञानू मिश्रा, कम्पोजिट विद्यालय इंटवा की कक्षा 4 की छात्रा कुमारी खुशी मौर्या, प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की कक्षा 4 की छात्रा रोली यादव, विद्यालय डेढ़ावल और लेहरा की कुमारी श्रेया कुशवहा सौरभ कुमार, प्राथमिक विद्यालय ओनावल की कक्षा 4 की छात्रा प्रतिक्षा सहित अन्य को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुरस्कार देकर हौशला बढ़ाया। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डा. वैजनाथ पांडेय, अशोक सिंह, हिमांशु पांडेय, जयनारायण यादव, संजय सिंह, रविकांत पाठक, कुलदीप चैधरी, विकास जायसवाल, मोनी पटवा, धीरज शाह, चन्द्रधर दीक्षित, गुलाब प्रसाद, मदन तिवारी, नागेन्द्र, रामकरन यादव, दुर्गा प्रसाद गुप्त, हीरालाल कल्याणकर, रीता, शशीरानी, निशी प्रभात त्रिपाठी, प्रतिमा कुशवाहा, चन्द्रशेखर आजाद, मंजूलता, तुफानी सिंह, राहुल सिंह, भाग्यवती सिंह, एआरपी रविन्द्र प्रताप  सिंह, परमानंद शर्मा, दीनदयाल पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad