चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में कार्यरत चीफ फर्माशिस्ट कमलाकांत गौतम का 28 फरवरी 2021 को अपने कार्याकाल से सेवानिवृत्त हुए। जिनका सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया सीएमएस डॉ सी पी कश्यप सहित हास्पिटल स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया । जहां हास्पिटल के चिकित्सक व कर्मचारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । तत्पश्चात उपस्थित लोगों गिफ्ट पैकेट देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी । वही सेवानिवृत्त हुए चीफ फर्माशिस्ट ने केक काटकर लोगों का मुख मिठा कराया ।
इस अवसर पर सीएमएस ने कहा कि के के गौतम जी अपनी लगन और कर्मचारियों को संगठित कर 31 वर्ष हास्पिटल के कार्य में व्यतीत किये । पांच साल तक वांदा जिले में रहे । इसके बाद 1996 में संयुक्त चिकित्सालय चकिया में आये उस समय संयुक्त चिकित्सालय चकिया के नाम से हास्पिटल था । तभी से अब तक जिला संयुक्त चिकित्सालय में चीफ फर्माशिस्ट के पद कार्य करते रहे । इन्होंने 26 वर्ष इस हास्पिटल मे करने के बाद यहीं से सेवानिवृत्त भी हो गये । हम सबका और हास्पिटल के पुरे परिवार का यही भगवान से प्रार्थना है कि हमेशा इसी स्वस्थ्य रहे । वहीं चीफ फर्माशिस्ट का पुरा परिवार जो वाराणसी से चलकर अपने गार्जियन पिता तुल्य के विदाई समारोह में शरिक होकर सम्मानित किये । तत्पश्चात हास्पिटल परिसर से गाजे बाजे के साथ स्वागत के साथ काफ़िला को रवाना किया गया ।
इस दौरान डॉ एल एस चौबे, डॉ निशांत उपाध्याय, डॉ पवन कुमार कश्यप, डा एस बी मौर्या, डा एस के मिश्रा, डॉ विनोद कुमार , डॉ अशोक कुमार सर्जन, ओमप्रकाश पांडेय, शैलेंद्र यादव, फर्माशिस्ट अनिल कुमार शर्मा, संतरा ,संगीता ,मुन्नी ,प्रज्ञा ,रेनू, पूनम ,वरुण, रामआश्रय, मनीष कुमार ,नीरज, जगदीश, मुर्तुजा ,शराफुद्दीन, सोहेल, मनोज, नरेंद्र पाठक, रजनिकांत निराला, अखिलेश,महादेव, अवधेश, आनंद यादव, धर्मेन्द्र सहित हास्पिटल परिवार मौजूद रहे ।





No comments:
Post a Comment