राज्य पोषण मिशन उ प्र, निर्देश के क्रम में जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी चकिया क्षेत्रीय आयुर्वेदिक‌ युनानी अधिकारी वाराणसी द्वारा "पोषण पखवाड़ा" कार्यक्रम आयोजित किया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 24, 2021

राज्य पोषण मिशन उ प्र, निर्देश के क्रम में जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी चकिया क्षेत्रीय आयुर्वेदिक‌ युनानी अधिकारी वाराणसी द्वारा "पोषण पखवाड़ा" कार्यक्रम आयोजित किया गया

रजनीकांत निराला की रिपोर्ट
चंदौली, चकिया- (लोक मीडिया दैनिक) राज्य पोषण मिशन उ प्र, निर्देश के क्रम में जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी चकिया , चंदौली , एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक‌ युनानी अधिकारी वाराणसी द्वारा "पोषण पखवाड़ा" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है आयुष विभाग से नियुक्त योग (प्रशिक्षक) शिवनाथ त्रिपाठी द्वारा उक्त आदेश के क्रम में 23-24/03/2021 को सेमरा आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लाक साहबगंज /में योग सत्र में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को रोग से सम्बंधित योग आसन प्राणायाम कराया योग से लाभ पर विस्तार से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad