अज्ञात कारण से भैस की मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, March 5, 2021

अज्ञात कारण से भैस की मौत




शिकारगंज /चंदौली । लोक मीडिया । विकास खंड चकिया के मुजफ्फरपुर ग्राम सभा के लाठेपर बस्ती निवासी   रामभरोस यादव  पुत्र लालता यादव की  भैस  अचानक मौत  हो गई । भैस की मौत से पुरा परिवार सदमे में हो गया ।   स्वामी ने बताया कि मेरी भैस घास चरने गई थी  जहां अचानक लड़खड़ा कर जमीन पर गिरते ही दम तोड़ दी थी । मालूम नहीं हुआ  कि किस कारण मेरी भैस की मौत हो गई ।

बता दे कि गरीब परिवार के मुख का निवाला छीन गया । जो दुध को बेचकर पुरा 7  परिवार का किसी प्रकार से खर्च  चलता था । आज इस  परिवार के सामने दो वक्त का रोटी कैसे मिलेगा भगवान ही जानता है ।

 वही भैस के स्वामी ने प्रशासन से मुआवजा के लिए  गुहार लगाई है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad