बरहनी /चंदौली । लोक मीडिया । विकास खंड बरहनी के दईथा गांव की गली में आज भी ग्रामीण कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है । लेकिन नाबदान के पानी का समुचित निकास न होने के कारण ग्रामीण और राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही है ।बता दे कि भारत सरकार द्वारा गांव गांव व नगरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा । जहां अधिकारी व कर्मचारी सहभागिता निभाते नजर आ रहे थे । लेकिन आज स्वच्छता के कुछ कर्मचारी इस मिशन के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं । जिसका जिता जागता उदाहरण बरहनी ब्लाक के दईथा गांव का जहां आज भी कीचड़ गली बनी हुई है । देखना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकारी व कर्मचारी कहां तक जिम्मेदारी निभाते है या जनता को इस समस्या से निजात मिल सकती है या नहीं ?
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव का जब जब समय आता है तब तब समाजसेवी व प्रत्याशी गांव के विकास के बारे विचार करते हैं ।



No comments:
Post a Comment