कृषि उत्पादकता संगठनों को सक्रिय कर योजनाओं से जोड़ें-- डीएम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, February 18, 2021

कृषि उत्पादकता संगठनों को सक्रिय कर योजनाओं से जोड़ें-- डीएम

 



चंदौली। लोक मीडिया। जिले में गठित कृषि उत्पादकता संगठनों को सक्रिय किया जाय तथा ज्यादा से ज्यादा नए कृषि उत्पादकता संगठनों का पंजीकरण कराकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़ा जाय। यह निर्देश जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषक उत्पादक संगठन ( एफ०पी०ओ०)की बैठक में दी गई। जिसमें जनपद में नवनिर्मित कृषक उत्पादन संगठन एवं एफ0 पी0 ओ0 समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया । जिलाधिकारी ने कृषक उत्पादक संगठनों से उनकी कार्यप्रणाली एवं वित्तीय व्यवस्था के विषय में जानकारी ली। तथा जनपद चन्दौली में जैविक मार्ट खोलने हेतु विशेष प्रयास एवं कृषक उत्पादक संगठनों से जैविक खेती पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उत्पादन तथा बाजार के विषय में सम्भावना तलाशने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि एफपीओ यानी कि कृषि उत्पादकता संगठन एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत ऐसे किसानों का एक समूह बनाया जाता है जो कृषि उत्पादक कार्यों में लगे होते हैं। उप कृषि निदेशक ने बताया आगामी वित्तीय वर्ष में प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम एक कृषक उत्पादक संगठन ( एफ0 पी0 ओ0) का निर्माण कराया जायेगा । बैठक में भाग लेने वाले एफ0 पी0 ओ0 के निदेशक द्वारा बताया गया कि संगठन के सदस्य विभिन्न क्षेत्र जैसे- मछली पालन, सब्जी उत्पादन, पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में कार्य कर रहे है । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एस पी पाण्डेय एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।

साथ ही श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) की त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन -2021 के पदों और स्थानों के आरक्षण सम्बन्धी नियमावली के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यों , क्षेत्र पंचायत सदस्यों , ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण हेतु शासन द्वारा निर्गत नियमावली के अनुसार समयान्तर्गत तैयार किये जाने हेतु जिलाधिकारी ने  बैठक में निर्देश दिये । प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री अजितेन्द्र नारायण, जिला विकास अधिकारी श्री पद्मकान्त शुक्ल , अपर मुख्य अधिकारी जि 0 पं 0 श्री कमलेश सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी श्री ब्रह्मचारी दूबे , जिला समन्वयक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव , समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी ( पं ० ) उपस्थित रहें ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad