आर्यन हेल्थ क्लब ने कराई दौड़ प्रतियोगिता
चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । आर्यन हेल्थ क्लब निर्भयदास चकिया के प्रबंधक /मलेशिया गोल्ड मेडलिस्ट नीरज गुप्ता के नेतृत्व में चकिया नौगढ़ मार्ग पर दौड़ प्रतियोगिता कराया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मशाल दौड़ लगा कर किया । जहां मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा मशाल जलाया गया । जिसमें क्षेत्रीय प्रतिभावान लड़के व लड़कियां भाग लिया। यह दौड़ प्रतियोगिता 400 मीटर व 1500 मीटर की दौड़ कराई गई , जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभागी भाग लिये। वही 400 मीटर की दौड़ में लड़को में मोहित प्रथम स्थान, विशाल द्वितीय स्थान व चंदन तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही लड़कियों में अर्पिता पाल प्रथम स्थान, नम्रता पाल द्वितीय स्थान व मीरा पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं 1500 मीटर की दौड़ में मुन्ना प्रथम स्थान, रोहित द्वितीय स्थान व प्रदुम तृतीय स्थान प्राप्त किये ।
इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय मेडल प्राप्त कर चुके नीरज गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण अंचलो में रह रहे उन युवकों को आगे बढ़ने व गांव का नाम रौशन के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है । जिसके लिए आर्यन हेल्थ क्लब हमेशा तैयार है । खेल कूद जुड़ो कराटे आदि के माध्यम से लड़को के अंदर छिपी प्रतिभा सामने लाना है । जिसके लिए जगह गांव गांव जाकर प्रतिभावान युवक- युवतियों,बच्चो -बच्चियों ,बालक -बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिता में भाल ले सके ।
वही संचालन लालू यादव व गोरख यादव द्वारा किया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ आलोक मौर्या, विशिष्ट अतिथि डॉ कुंदन, राजकुमार गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, पूर्व प्रधान सतेन्द्र राय, अमरनाथ, हंसराज पाल सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे ।




No comments:
Post a Comment