चहनियां/चंदौली। लोक मीडिया। बलुआ थाना क्षेत्र के टाडांकला में पिछले शनिवार की रात प्रेमी संग मिलकर पत्नी द्वारा अपने ही पति डा० अरूण शर्मा की हत्या कर शव गंगा में फेंकने की बात सामने आई थी। जिसके बाद बलुआ पुलिस द्वारा दो हत्यारोपियो प्रियंका शर्मा व रोहित निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। किन्तु शव की बरामदगी नही हो पायी थी। जिससे प्रभारी निरीक्षक बलुआ सूर्य प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी मारूफपुर प्रशान्त सिंह विगत एक सप्ताह से हकलान हो रहे थे। शव बरामदगी के लिए पुलिस बल के साथ गोताखोर व परिवार के लोग लगातार प्रयास कर रहे थे। शनिवार की शाम को नादी निधौरा के पुरवा बस्ती के सामने गंगा तट पर एक शव को कुत्तों द्वारा खींचे जाने की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रशान्त सिंह ने परिजनों मृतक के भाई विनोद शर्मा, गांव के अमित सिंह सोनू व चन्दन जायसवाल आदि की उपस्थिति में शव की शिनाख़्त मृतक अरूण शर्मा के रूप में करते हुए पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया। हालांकि शव काफी छत विछत हो चुका था।शव में लिपटे अंडरवियर, इनर, अंगुठी, रक्षा सुत्र के आधार पर ही परिजनों ने शव का शिनाख़्त किया।
Saturday, February 6, 2021
निधौरा मेंं डा० अरूण शर्मा का शव गंगा नदी में छत विछत अवस्था में मिला
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment