चकिया। जहां एक तरफ केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है बावजूद इसके सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
उसी क्रम में नगर पंचायत चकिया वार्ड नम्बर 10 निवासी व व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल नगर पंचायत चकिया के कर्मचारी एकरामुल हक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत पत्र लिखकर नगर पंचायत का निर्माण सामग्री बेचे जाने का आरोप लगाते हुए जन सूचना अधिकार की मांग की व बताया की इसके पहले भी नगर पंचायत कर्मचारी एकरामुल हक द्वारा नगर पंचायत के सरकारी गाड़ी से प्राइवेट और घरेलू कार्य कराने जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगाया गया था, इसके बावजूद नगर पंचायत के कर्मचारी भ्रष्टाचार और घूसखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
प्रशासन को कर्मचारियों की इन करतूतों पर गंभीर होने की आवश्यकता है ।


No comments:
Post a Comment