स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक परिश्रम जरूरी -मुख्य अतिथि
चकिया /चंदौली। स्टेट मीडिया ।सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह गुरूवार को शुभारंभ हुआ हुआ। 38 वें क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
प्रतियोगिता में सर्व प्रथम छात्र वर्ग 800 मीटर की दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ में स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़ में स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग क्रिकेट बाल प्रक्षेण प्रतियोगिता मे भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन के लिए स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है । जो शारिरीक परिश्रम पर निर्भर रहता है । खास तौर पर छात्रो को शिक्षा के साथ साथ मन,तन,विवेक पर ध्यान रखना होगा । तभी जाकर शिक्षा व खेल कूद का सर्वागीणता का विकास होगा। कहा जाता है कि "तंदुरूस्ती लाख नियामत" स्वस्थ हैं तो सब कुछ आसान है ।
वही अध्यक्षता कर रही प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल कूद का होना बेहद जरूरी है। खेलकूद का अवसर एक एेसा अवसर होता जिसमें छात्र आगे बढ़ने का प्रयास करता है ।जहां महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को देश , प्रदेश स्तर पर खेल कूद में शामिल होने का मौका मिलता है। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मशाल जुलूस निकाला व छात्राओं ने मार्च पास्ट की। इस दौरान समारोह में डा. मिथिलेश कुमार सिंह, डा. अमिता सिंह, डा. प्रियंका पटेल, डा. संतोष कुमार यादव, डा. शमेशर बहादुर, देवेन्द्र बहादुर , अनिल कुमार, पवन कुमार सिंह, ने विचार व्यक्त किया। संचालन रमाकांत गौड व धन्यवाद व स्वागत क्रीड़ा प्रभारी डा. सरवन यादव ने किया।
फोटो प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिये हुए


No comments:
Post a Comment