चकिया/चन्दौली। तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में आये दिन बंदरों के आतंक से ग्रामवासियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसी को देखते हुए सिकन्दरपुर के 'युवाशक्ति सेवा समिति' कार्यकर्ताओं ने वन विभाग अधिकारी चकिया को अपने गाँव मे बन्दरो के कारण हो रही परेशानी से अवगत कराया एंव उन्हें पकड़ कर वापस जंगल मे छोड़ने का निवेदन किया। मौके पर बन्धु दास केशरी , विनोद सोनकर , ज़ुबैर अंसारी , प्रियम गुप्ता, पवन केशरी,विकाश केशरी,विनीत मोदनवाल, जय जायसवाल,अनिल,नसीम व सूरज मोदनवाल उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment