बाबा डंगरिया मन्दिर परिसर में बने तीन टीन शेड का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उदघाटन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 13, 2021

बाबा डंगरिया मन्दिर परिसर में बने तीन टीन शेड का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उदघाटन

सकलडीह /चन्दौली।लोक मीडिया। जिला पंचायत अध्यक्ष की घोषणा के जब एक साल आने को हुआ तब उन्हें बाबा डंगरिया सरकार मंदिर परिसर तीन शेडन लगाने की याद आई, हालांकि देर से ही सही तीन शेड लगने से बाबा के भक्त खुश होकर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। 
बता दे कि पिछले साल बाबा डंगरिया सरकार के बरसी पर यहां मंदिर परिसर में टीन शेड लगाने की घोषणा की गई थी। 
पिछले दिनों जब सकलडीहा रेलवे के चतुर्भुजपुर बाजार में बाबा डगरिया सरकार मंदिर परिसर में टीन शेड लगाया जाना शुरू हुआ तो लोगों को खुशी का ठिकाना न रहा। क्योंकि मंदिर परिसर में लोग खुले आसमान के नीचे ही हरिकीर्तन व अन्य काम को करते आ रहे थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष करीब एक साल पहले यहां पहुंची थीं तब उन्होंने बाबा डंगरिया सरकार की बरसी में तीन शेड लगाने की घोषणा की थी। पता चला है कि आगामी इसी माह 24 जनवरी को बाबा डंगरिया सरकार की बरसी भी है। मंगलवार को जब जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने मंदिर परिसर में लगे शेड का उदघाटन किया तो उनके भक्तगण गदगद हो गए। इसे पंद्रहवां वित्त योजना की राशि से बनवाया गया है।
इस उदघाटन शिला पट्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही भाजपा के केंद्रीय मंत्री व चन्दौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिला पंचायत सदस्य चखन यादव का नाम आदर पूर्वक उल्लेखित है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad