जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाना एक पुनीत कार्य-- फूलचंद यादव - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 12, 2021

जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाना एक पुनीत कार्य-- फूलचंद यादव

इलिया/चंदौली।लोक मीडिया। तहसीलदार फूलचंद यादव ने सैदूपुर कस्बा में आयोजित निवर्तमान ग्राम प्रधान अजय गुप्ता द्वारा कंबल वितरण समारोह में कुल 700 जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। 
इस दौरान तहसीलदार श्री यादव ने कहा कि जाड़े के दिनों में गरीब,असहाय जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाना पुनीत कार्य है। ग्राम प्रधान ने सही वक्त पर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण कर नेक काम किया है। कहा कि ठंड के दिनों में इस तरह के कार्यक्रम तहसील क्षेत्र के अन्य गांवों में भी आयोजित कर गरीबों में कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है। तथा ऐसे पात्र लोगों के लिए सरकार द्वारा आने वाली योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। इस दौरान कोतवाल रहमतुल्लाह खां, निवर्तमान ग्राम प्रधान अजय गुप्ता, मिश्री पासवान, शंभू मौर्य, लल्लन पासवान, अरविंद सिंह, चंद्रशेखर, कन्हैया आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad