चन्दौली/नौगढ़। बी आर सी नौगढ़ पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए
नौगढ़ के गरीब व जरूरत मंद लोगों को आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद यादव जी के कर कमलों द्वारा कंबल वितरण किया गया।इस अवसर पर श्री सत्यनारायण सिंह यादव(मंडल उपाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ), श्री नंदलाल यादव(जिला उपाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ) श्री विकास यादव (जिला संयुक्त मंत्री), श्री प्रवीण पांडेय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),श्री अभिनंदन पांडेय (संगठन मंत्री)श्री राजन सिंह(ब्लॉक प्रतिनिधि)श्री अंजुम बादल, श्री ओमप्रकाश श्री अजित उपाध्याय ,श्री सर्वेशनन्दन त्रिपाठी श्री रमाकांत यादव, श्री छेदी लाल ,श्री सतीश सिंह श्री सादिक अली श्री आशीष गुप्ता ,श्री अमिकेश यादव के साथ साथ ब्लॉक के कई शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment