सकलडीहा/चंदौली।लोक मीडिया। केंद्र सरकार के द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देते हुए किसान बिल को तहसील गेट पर फूंकते हुए अपना विरोध जताया जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय किसान महासभा के के लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून बिल का विरोध करते हुए कहा कि तीन कृषि काले कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने, प्रस्तावित बिजली बिल को रद्द करने, एवं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के किसानों के ऊपर प्रशासन द्वारा बर्बरता से लाठी चार्ज को लेकर कड़ी निंदा करते हुए तहसील गेट पर सभा को संबोधित करते हुए अपना विरोध दर्ज कराते हुये किसी कानून बिल के आदेश की प्रतियां जलाई वही अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए किसी कानून से एक तरफ जहां किसानों को आगामी समस्या होगी वही तमाम विसंगतियां के कारण किसान प्रभावित होगा उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी की सरकार हमेशा से गरीबों, असहाय, किसानों और व्यवसायियों के खिलाफ कार्य करती आ रही है वहीं अंत में उप जिलाधिकारी सकलडीहा को ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग की इस मौके पर हरिशंकर विश्वकर्मा, बिजली राय, सारनाथ राय, उर्मिला देवी, मंजू देवी, राजेश मौर्य, श्यामदेई देवी, रामपति, तूफानी, बदामी देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रमेश राय और अध्यक्ष विजय राय ने किया।
Wednesday, January 13, 2021
अखिल भारतीय किसान महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment