चकिया/चन्दौली। सिकन्दरपुर केसरवानी वैश्य सभा जनपद चन्दौली के तत्वावधान में 23 जनवरी शनिवार को सिकन्दरपुर में पदाधिकारियो व स्वजातीय बंधुओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार केसरवानी तथा जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केशरवानी के साथ अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वजातीय बैठक में अपने समाज की एकता व उत्थान पर बल देते हुए बिरादरी की जारी जनगणना में तेजी लाने पर बल दिया गया।
साथ ही दहेज रहित विवाह कराए जाने के लिए विवाह पंजीकरण के लिए बात किया गया । स्वजातीय मेधावी छात्रों में शुभम केशरी , रोहित केशरी एवं विकाश केशरी को प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में जिसमे चयनित सिकन्दरपुर के सभी नवनियिक्त पदाधादिकारीयो को समानित किया गया । अध्यक्ष पद पर डा0 शाम लाल केशरी उपाध्यक्ष बन्धु दास केशरी महामंत्री अमरनाथ केशरी कोषाथ्यक्ष नीरज केशरी संरक्षक शीतला प्रसाद केशरी सहित स्वजातीय बन्धुओ का सम्मान प्रदेश अध्यक्ष ने किया। बैठक में मुख्य रूप से श्रीकान्त गुप्ता , प्रदीप केशरी , विनोद केशरी , हनुमान केशरी , नवीन केशरी , राम बाबू केशरी , राजेश केशरी , शीतला प्रसाद केशरी सहित कई सम्मान्नित स्वजातीय भाई उपस्थित थे।





No comments:
Post a Comment