सड़क दुर्घटना में हुई बाइक सवार की मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 29, 2020

सड़क दुर्घटना में हुई बाइक सवार की मौत

 


शिकारगंज  /चंदौली। लोक मीडिया  । स्थानीय  कोतवाली क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर उचहरा गांव के पास विगत  सोमवार की देर सायं  सड़क दुर्घटना में बाइक सवार धर्मेन्द्र कुमार गौड़ उम्र  35 वर्ष  की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की  सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंची शिकारगंज चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में लग गयी । 

  परिजनों को इस घटना की बात मालुम हुआ तो  उनका  रो-रोकर बुरा हाल हो गया |

बताया जाता है कि मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना अंतर्गत बिसौरा गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ गौंड़ का  पुत्र धर्मेंद्र पेशे से ट्रक चालक  था। जो  सोमवार की सुबह वह बाइक  चकिया कोतवाली क्षेत्र के लठिया गांव में स्थित अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। देर सायं में  घर वापस जाते समय उचहरा-गाय घाट के रास्ते अपने गांव बिसौरा जा रहा था। कि  सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से ट्राली में  घुस गया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। और उसकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

 घटना की जानकारी मिलते ही शिकारगंज चौकी इंचार्ज आलोक सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।और  शव को कब्जे में लेकर उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया  के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों  ने जांच के बाद  उसके मृत घोषित  कर दी।

चौकी इंचार्ज आलोक सरोज ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही उसके शव को अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है था 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad