लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
इलिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बेलावर गांव निवासी टॉप टेन का अपराधी आशिक को मंगलवार कि सुबह पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध होने के बाद आशिक लगातार फरार चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। इसी बीच चकिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की आशिक घर आया हुआ है। और वह कहीं जाने की फिराक में है जिस पर कोतवाल रहमतुल्ला खां पुलिस बल के साथ मंगलवार की सुबह उसके घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने बताया कि आशिक पर कोतवाली में पूर्व के कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें कई बार आशिक जेल भी जा चुका है। जिसे धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।



No comments:
Post a Comment