_वाराणसी तीन तलाक को लेकर कानून भले बन गया हो। तीन तलाक गैरकानूनी भी हो गया हो लेकिन इसका इस्तेमाल जारी है।
वाराणसी में ऐसा ही मामला सामने आयाहै । शादी के १३ साल बाद दहेज में एक लाख रुपये की मांग की गई, मांग पूरी न होने पर पति घर में एक महिला को ले आया। इसके साथ ही पत्नी को तीन बार तलाक कहकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। प्रकरण को लेकर कैंट थाने में पत्नी की तहरीर के आधार पर पति समेत पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
खजुरी क्षेत्र की आजाद नगर कालोनी की रहने वाली जैनब खान के अनुसार, उसकी शादी वर्ष २००७ में कालोनी के ही मैनुद्दीन खान उर्फ रिंकू के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल के लोगों की नीयत बदल गई और एक लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए सास शहनाज बेगम, ननद फातिया व तरन्नुम, रहमान और अनीस उसे प्रताड़ित करने लगे।
जैनब ने बताया कि, बीते २५ अक्तूबर को पति एक अनजान महिला को घर लाया और उसे तीन बार तलाक कह कर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही उसके सभी आभूषण भी छीन लिया। बीते शनिवार को उसके मायके में कुछ अज्ञात के साथ आए ससुराल के लोगो ने दरवाजा खुलवा कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।


No comments:
Post a Comment