अलीनगर/चंदौली। विद्यालय प्रबंधक संघ जनपद चंदौली का जिला सम्मेलन रविवार को दोपहर 2:00 बजे सनबीम स्कूल दुलहीपुर मे आयोजित की जायेगी।महामंत्री खान मोहम्मद अनीस ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबंधकगण उपस्थिति अनिवार्य है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी चंदौली नवनीत सिंह चहल जी होंगे । जहां 15 अक्टूबर से विद्यालय खुलने के संदर्भ मे वार्ता की जायेगी। जो इस संबंध में शासन ने अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है । उस गाइडलाइन पर जानकारी देने के लिए विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली आदरणीय डॉ विनोद कुमार राय जी व बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली आदरणीय भोलेन्द्र प्रताप सिंह जी भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस( निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुलभूषण शर्मा जी का मार्गदर्शन मिलेगा ।
इस सम्मेलन में विद्यालयों के संबंध में आगे की रणनीति क्या हो इसमें विस्तार से विचार-विमर्श भी किया जाएगा।



No comments:
Post a Comment