लोकपति सिंह
इलिया। स्थानीय पुलिस ने कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास से चोरी की एक अदद मोबाइल के साथ पिंटू चौहान 24 वर्ष नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ही ड़ेहरी खुर्द गांव निवासी पिंटू बीते 24 सितंबर को गांव के ही एक युवक का विवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल चोरी कर लिया था। जिसमें भुक्तभोगी ने पुलिस में चोरी गए मोबाइल का प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर गठित टीम सुबह के वक्त चेकिंग कर रही थी, उसी वक्त मुखबिर से सूचना मिला की डेहरी खुर्द गांव निवासी पिंटू चोरी का एक मोबाइल लेकर बस स्टैंड से चकिया की ओर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पिंटू चौहान को बस स्टैंड के समीप गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसे धारा 457/380 के तहत जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जयकरन सरोज, कांस्टेबल देवेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।



No comments:
Post a Comment