मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के तहत सुंदरीकरण हेतु 50 लाख की धनराधि हुई स्वीकृत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 2, 2020

मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के तहत सुंदरीकरण हेतु 50 लाख की धनराधि हुई स्वीकृत

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)



सुंदरीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने धन किया आवंटित



मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के तहत चकिया क्षेत्र के बाबा लतीफ शाह स्थल का सुंदरीकरण किया जाएगा।जिसके लिए प्रदेश सरकार ने कार्यदायी संस्था को 50 लाख आवंटित कर दिया है।गुरुवार को भाजपा विधायक शारदा प्रसाद सहित कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों ने बाबा लतीफा शाह स्थल का निरीक्षण किया शासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र के किसी एक चुनिंदा ऐतिहासिक,धार्मिक व पौराणिक स्थलों का सुंदरीकरण करने के क्रम में कौमी एकता के प्रतीक बाबा लतिफ शाह स्थल को चुना गया है।अब चकिया विधायक के प्रयास से इस प्रमुख धार्मिक व पर्यटक स्थल का कायाकल्प किया जाएगा।

इस सुंदरीकरण के बाद अब लतिफ शाह का भी दृश्य राजदरी देवदरी से कम नहीं दिखेगा। चूंकि यहां भी दिन प्रतिदिन पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है और इस सुंदरीकरण से इस स्थल की लोकप्रियता बढ़ेगी और दूर-दूर के पर्यटकों में इस स्थल को लेकर रुचि भी बढ़ेगी।जिससे यहां के स्थानीय लोगों को आजीविका का सहारा भी मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad