लोकपति सिंह
चन्दौली - पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने तथा इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष धीना अतुल कुमार, उ0नि0 राजनरायण पाण्डेय एवं पुलिस टीम द्वारा भैसऊर नहर पुलिया के पास से अभिषेक उपाध्याय उर्फ प्रद्युम्न पुत्र सुन्दर उपाध्याय निवासी ग्राम भैसऊर थाना धीना जनपद चन्दौली को 3.210किग्रा गांजा व 22 चिलम सहित गांजा बिक्री के 4920 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं यह गांजा ककरैत पुल पार कर उस ओर बिहार से लाता हूँ और घूम-घूम कर बेचता हूँ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना धीना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही।


No comments:
Post a Comment