जिलाधिकारी महोदय की अध्क्षयता में सदस्यों का C.C.L.O खाता खोलने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया बैठक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 1, 2020

जिलाधिकारी महोदय की अध्क्षयता में सदस्यों का C.C.L.O खाता खोलने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया बैठक

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता) 
चन्दौली - दिनांक 01/08/2020 को समूह के सदस्यों का C.C.L.O खाता खोलने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्क्षयता में जनपद के समस्त बैंकर्स की बैठक आहूत की गई थी जिसमे CDO, LDM, DC NRLM, DDM नाबार्ड, समस्त बैंकों के जिला बैंक समन्वयक और मिशन के जिला मिशन प्रबंधक मौजूद थे, समूहों के CCI हेतु सबसे ज्यादा 297 पत्रावलियां U.B.I.की शाखाओं में लंबित है, उसके बाद 205 पत्रवालिया KGSGB की शाखाओं में लंबित है, जिससे मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, और बैंकों को 05 दिवस के भीतर समस्त लंबित पत्रावलियों के CCL करने हेतु निर्देशित किया गया, 
साथ ही दिनांक 11/09/2020 को जिला स्तरीय कैम्प का आयोजन करने हेतु कहा गया जिसमें, समूहों के CCL हेतु बैंक द्वारा प्राप्त खाता का वितरण कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad