जिला उद्यान अधिकारी ने बाबा कीनाराम पौधशाला का किया निरीक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, September 27, 2020

जिला उद्यान अधिकारी ने बाबा कीनाराम पौधशाला का किया निरीक्षण

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता) 
इलिया/शहाबगंज। स्थानीय विकास खंड के मंगरौर गांव स्थित बाबा कीनाराम पौधशाला का रविवार को जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा निरीक्षण किया। उन्होंने नर्सरी के पौधों का हाल जाना। उद्यान प्रभारी को पौधों की देखभाल, कीटनाशक के छिड़काव आदि के बाबत जरूरी टिप्स दिए। पौधशाला में जैविक खाद तैयार कराने व पौधों में आवश्यकतानुसार छिड़काव कराने का निर्देश दिया। 
       कहा कि पौधों के विकास के लिए उनकी निगरानी बेहद जरूरी है। निराई, गुराई, सिंचाई इसके लिए समय-समय पर होना चाहिए। पौधों की बिक्री कर किसान अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। बेहतर निगरानी से ही उद्यान हरा-भरा होगा और पौधे निरोगी होंगे। उन्होंने नर्सरी में तैयार पौधों का बारिकी से अवलोकन किया। पौधों की वृद्धि में जैविक खाद के प्रयोग की नसीहत दी। बोले, इस खाद से पौधों का संपूर्ण विकास होगा। मिट्टी की सेहत भी स्वस्थ रहेगी। नर्सरी डालने से पूर्व मिट्टी की जांच कराने को कहा। डीएचओ ने मौजूदा समय में नर्सरी में उगाए गए पौधों की प्रभारी से जानकारी ली। उन्होंने पुष्पों व सजावटी पौधों को गमला में रखकर पौधशाला की सुंदरता बढ़ाने की बात कही। पौधशाला में रखे गए कीटनाशक के छिड़काव, जैविक खाद को तैयार करने की विधि आदि के बारे में समझाया। उद्यान को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रहीं योजना के बाबत लोगों को जानकारी भी दी। जिला उद्यान निरीक्षक एसपी वर्मा, प्रभारी सोमारु यादव, रणविजय सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad