चंदौली/चकिया । चंदौली जनपद के धानापुर क्षेत्र के पूराचेता दुबे पुर गांव निवासी सेना के जवान कुलदीप मौर्य जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हो गए और चंदौली जनपद के जवान के शहीद होने की याद में जगह जगह उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर तथा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है उसी क्रम में देर शाम चकिया नगर में भी गांधी पार्क चौराहे पर क्षेत्र के युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान सपा नेता पिंटू बाबा, विजय कुमार, अखिलेश कुमार, महेश, गुल्लू खरवार धीरेंद्र गौङ,कृष्णा सिंह पंकज,देवेन्द्र,अजित,राजेश पटेल,रविचंन्द्र गौङ,रोहित भारतीय मनोज खरवार,संजय भारतीय,मनीष गौङ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment