गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटो चक्का जाम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 16, 2020

गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटो चक्का जाम



चकिया /चंदौली । स्थानीय कोतवाली के रामपुर चौकी अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव निवासी  राजेश कुमार मल्लाह को किसी बात को लेकर प्रेमापुर एक व्यक्ति  से कहा सुनी हो गई । जिससे दोनों में मारपीट हो जाने राकेश घायल हो गया । घायलावस्था में थाने पहुच कर आप बीती बताई । जहां पुलिस कर्मी काफी रात हो जाने से सुबह थाने आने के लिए कहा । वही स्थानीय पुलिस पीड़ित पक्ष के एक युवक को चौकी पर लाये । जिससे मुजफ्फरपुर के ग्रामीण आक्रोशित होकर बुधवार को चकिया अहरौरा मार्ग को मुजफ्फरपुर हनुमान मन्दिर के पास घंटो जाम रखा । जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गयी । जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाल मो० रहमतुल्लाह खां,कस्बा प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त किये । तत्पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों को काफी प्रयास के प्रयास के बाद समझा बुझा कर मामला को शांत कराया । तब जाकर पुलिस राहत की सांस ली । बताया जा रहा है कि हेममईयां बंधी में राकेश मल्लाह देर सायं में शौच के बाद बंधी में पानी छूने उतरा था कि मछली ठेकेदार को आशंका हुआ कि मछली मारने के लिए बंधी में उतरा है । इसी आशंका को लेकर दोनो में कहासूनी के बाद मारपीट हो गयी । जिससे राकेश मल्लाह घायल हो गया था ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad