एक सप्ताह के अंदर प्रार्थना पत्रों का संबधित विभाग अधिकारी करें निस्तारण - जिलाधिकारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 15, 2020

एक सप्ताह के अंदर प्रार्थना पत्रों का संबधित विभाग अधिकारी करें निस्तारण - जिलाधिकारी


कोराना काल में जिला स्तरीय समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ रही कमी अब से लगातार  लगेगा तहसील दिवस, 39 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर किया गया निस्तारण


चकिया /चंदौली ।  कई महिनों के बाद कोरोना काल में पहली बार  पहला तहसील दिवस तहसील परिसर में मंगलवार को  जिलाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कोरोना काल के कारण फरियादियों की भीड़ में कमी देखी गई । तहसील दिवस में सोशल डिस्टैंडिग का पालन व माक्स लगाने की अनुमति दी गई । जहा  फरियादी अपनी प्रार्थना पत्रों के बारी बारी से जिलाधिकारी महोदय को देते हुए समस्याओं से अवगत कराया । जिलाधिकारी ने विभागीय प्रार्थना पत्र संबधित अधिकारी को देते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिए । सभी प्रार्थना पत्र आवास, शौचालय, मनरेगा, परिवारीक समस्याओं के साथ साथ प्रशासनिक व राजस्व संबधित पड़े । जहां 39 प्रार्थना पत्रों में से 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया । इस दौरान SP, CDO, SDM, DDO, CMO, BDO, BSA, ABSA, EO, सहित जनपद कई आला अधिकारी व   तहसीलदार फूलचंद यादव  , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ सुजित कुमार, पशु चिकित्साधिकारी आर बी भारती, कोतवाल चकिया मो० रहमतुल्लाह खां, इलिया, बबुरी, शहाबगंज थानाध्यक्ष , राजस्व विभाग और फरियादी, पुलिस प्रशासन मौजूद रहे ।
इसी क्रम में   तहसील नौगढ़ के परिसर में  में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जहा 12 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या का  लगाया गुहार।  वही  3 फरियादियों की समस्या का निस्तारण मौके पर ही करा दिए गये । साथ ही  12 अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया ।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि नौगढ़ के  तहसील परिसर  में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 12 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिये वही तीन  प्रार्थना पत्र  का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।
तहसील दिवस में  अनुपस्थित सहायक अभियंता, सहायक विकास अधिकारी, जिला प्रभारी रेशम, अवर अभियंता लघु नौगढ़, अवर अभियंता निगम वाराणसी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, सहायक अभियंता जेई बंधी प्रखंड वाराणसी, चकबंदी कर्ता अधिकारी, वृहद भेड़ा फार्म, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता विद्युत विभाग सहित कई आला अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में रहे अनुपस्थित जिनके विरुद्ध अनुपस्थिति लगा कर रिपोर्ट भेजे।
इस दौरान मुख्य रूप से एडिशनल एसपी अनिल कुमार, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, नक्सल क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, नौगढ़ थाना प्रभारी, चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान, एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र सहित सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो फरयादीयों का सुनते जिलाधिकारी बरामदे के नीचे व पेड़ के नीचे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad