चेयरमैन अशोक कुमार बागी का नगर में शवयात्रा निकाल कर दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि ,शवयात्रा के दौरान नगरवासीयों पुष्पवर्षा कर किया शत् शत् नमन , शवयात्रा में पुलिस प्रशासन सहित हजारों की संख्या में रहे शामिल
चकिया/चन्दौली। नगरवासियों को एक बड़ा झटका लगा । जहां एक जांबाज चकिया की धड़कन सभी के बीच रहने वाले आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक कुमार बागी जिनका आकस्मिक निधन गुरुवार को दिल्ली में हो गया । मौत की सूचना मिलते ही लोगों के बीच गम का माहौल बना रहा । उनकी
पार्थिव शरीर शुक्रवार को नगर स्थित सहदुल्लापुर में आवास पर आते ही चकिया के अधिकारी, कर्मचारी , नागरीक व क्षेत्रिय जनता उनके आवास पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी , अजय मिश्रा, तहसीलदार फूलचंद यादव, कोतवाल मो० रहतुल्लाह खां अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद,सीओ जगतराम कन्नौजिया, विधायक शारदा प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दुबे, सांसद प्रतिनिधि कैलाश दुबे, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड०, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, जिला पंचायत सदस्य सुर्यमूनि तिवारी, रतिश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप कुमार मौर्य(डॉ बंगाली) समाजवादी पार्टी से अश्वनी सोनकर, सपा जिला अध्यक्ष सत्य नारायण राजभर, नफीस अहमद गुड्डू, दशरथ सोनकर, मुश्ताक अहमद खां, सपा चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, राज कुमार जायसवाल, अनिल केसरी, सत्यप्रकाश गुप्ता, शीतला प्रसाद केशरी, सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया। तत्पश्चात नगर में शवयात्रा निकाला गया । शवयात्रा में नगरवासी भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते उनके पार्थिव शरीर पुष्पवर्षा कर शत् शत् नमन किया । वहीं सायं में अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी रवाना हुए ।
बता दें कि चेयरमैन चकिया अशोक कुमार बागी पिछले दो महीनों से बिमार पड़े अस्पताल में भर्ती थे। सर्व प्रथम इनको वाराणसी मेडमिन में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत में सुधार ना होने पर उन्हें गुड़गांव के पैटिंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां वें हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। हर मोर्चे पर संघर्ष करने वाले नगर पंचायत चेयरमैन ने लगातार दो महीनों तक हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ी लेकिन मौत से हार गये । और अंततः गुरूवार को 11.30 बजे उन्होंने हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इनकी मौत से नगर में शोक की लहर दौड़ साथ ही परिजनों कोहराम मच गया ।


No comments:
Post a Comment