चन्दौली। चकिया तहसील के अंतर्गत केराडीह के पास के मोटरसाइकिल और सरिया लदी ट्रैक्टर टाली में जबरदस्त टक्कर हो गई।
जिसके वजह से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त एवं मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक शेखर 26 वर्ष ग्राम उत्तरी गढ़वा चकिया क्षेत्र के रहने वाला था।युवक क्षेत्र में वाशिंग पाउडर के फेरी का काम करता था।हर दिन के भांति बृहस्पतिवार शाम को भी फेरी करने के बाद वापस घर गढ़वा को जा रहा था कि रास्ते मे सामने से आ रही किसी वाहन की रोशनी से आंखे चमक जाने के कारण सरिया लदी ट्रैक्टर टाली में जा कर टकरा गया जिसके वजह से सरिया उसके गर्दन को पार कर गयी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।सूचना पाकर पंहुची शहाबगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाई में जुट गई।


No comments:
Post a Comment