एक्सरे कराने के लिए तीन घंटो तक करना पड़ा इंतजार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, September 11, 2020

एक्सरे कराने के लिए तीन घंटो तक करना पड़ा इंतजार




जिला संयुक्त चिकित्सालय के एक्सरे मशीन में करेंट उतरने से तीन घंटे बाद  मरीजों एक्सरे होना हुआ प्रारम्भ 

चकिया /चंदौली । जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में शुक्रवार को एक्सरे करानों वालों की काफी भीड़ लगी रही । जहां मरीजों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा । बता दें कुछ ऐसे मरीज रहे जिनका  एक मिनट भी दर्द सहन करना मुश्किल रहा । हास्पिटल में एक्सरे मशीन में किसी प्रकार करेंट उतर गया था ।  जिसको बनाने में काफी समय लग गया ।  एक्सरे वाले कर्मचारी का कहना था कि सुबह जब एक्सरे करने के लिए मशीन चालू किया गया तो उसमें करेंट उतर रहा था । जिसको बिजली आपरेटर आनंद कुमार बनाया गया ।  वही  लगभग तीन घंटे बाद एक्सरे करना प्रारम्भ किया ।  तब तक मरीजों की काफी भीड़ लग गयी । वही क्रमशः  सभी लोगों का एक्सरे किया गया । समय काफी होने के कारण  कुछ मरीज बिना इलाज कराये घर वापस चले गए ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad