315 बोर के कट्टा और एक अदद जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 15, 2020

315 बोर के कट्टा और एक अदद जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

 चंदौली/इलिया। थाना क्षेत्र के निचोटकलां गांव की पुलिया के पास से पुलिस ने सोमवार की देर शाम 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
   पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार की देर शाम स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि निचोटकलां गांव निवासी सतीश चौहान अवैध कट्टा   लेकर पुलिया के तरफ घूम रहा है। सूचना मिलते ही थाना के उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल कांस्टेबल प्रेम कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर सतीश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक कट्टा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सतीश चौहान बदमाश किस्म का व्यक्ति है। इसके पास इलिया थाना में पूर्व के कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad