भारत सरकार के निर्देश पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के पंजीयन , उनके नवीनीकरण तथा हितलाभ योजनाओं में आच्छादन के सम्बन्ध में माह जुलाई - सितम्बबर , 2020 के मध्य मिशन मोड प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है , वर्तमान में निर्माण श्रमिकों के रूप में 40 श्रेणी के श्रमिक यथा : - बेल्डिंग का कार्य , बढ़ई का कार्य , कुआँ खोदना , रोलर चलाना , छप्पर डालने का कार्य , राजमिस्त्री का कार्य , प्लम्बरिंग , लोहार , मोजैक पॉलिश , सड़क निर्माण , मिक्सर चलाने का कार्य , पुताई , इलेक्ट्रिक वर्क , हथौड़ा चलाने का कार्य , सुरंग निर्माण , टाईल्स लगाने का कार्य , कुएं से गाद ( तलछट ) हटाने का कार्य / डिविंग , चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म , स्प्रे वर्क या मिक्सिंग वर्क ( सड़क निर्माण से सम्बद्ध ) , मार्बल एवं स्टोन्स वर्क , चौकीदारी ( निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए ) , सभी प्रकार के पत्थर काटने , तोड़ने व पीसने का कार्य , लिपिकीय / लेखा - कर्म ( किसी निर्माण अधिष्ठान लिपिक व लेखाकार के रूप में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मकार के लिए ) , स्विमिंग पूल , गोल्फ कोर्स आदि / सहित अन्य मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण कार्य , बाँध , पुल सड़क का निर्माण या भवन निर्माण के अधीन कोई संकिया , बाढ़ प्रबंधन व इसी प्रकार के अन्य कार्य से संबंधित सभी कार्य , ठंडे एवं गरम मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य , बड़े यांत्रिक कार्य , जैसे - मशीनरी , पुल निर्माण कार्य आदि , मकानों / भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य , खिड़की ग्रिल , दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना का कार्य , रसोई में उपयोग हेतु माडूलर इकाइयों की स्थापना , सामुदायिक पार्क या फुटपाथ का निर्माण , ईट - भट्ठों पर ईट निर्माण का कार्य , मिट्टी , बालू व मोरंग के खनन का कार्य , सुरक्षा द्वार एवं अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य , लिफ्ट एवं स्वचलित सीढ़ी की स्थापना का कार्य , सीमेंट , कंकीट , ईट आदि ढोने का कार्य , मिट्टी का काम , चूना बनाना आवर्त होते है । उक्त 40 प्रकार के निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की समस्त कार्यवाही ऑनलाईन की जानी है । निर्माण श्रमिक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य है , अपना पंजीयन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) के माध्यम से आवश्यक अभिलेख के साथ करा सकते है । साथ ही साथ श्रमिक वेबसाईट www.upbocw.in पर जाकर अपना पंजीयन स्वयं भी कर सकता है । पंजीयन हेतु आधार कार्ड , बैंक पासबुक , फोटो एवं निर्माण श्रमिक के रूप में 90 दिन कार्य किये जाने का प्रमाण - पत्र ( उक्त के संदर्भ में श्रमिक का स्व - घोषणा पत्र भी मान्य होगा ) आवश्यक अभिलेख है
Tuesday, September 1, 2020
Home
Unlabelled
भारत सरकार के निर्देश पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के पंजीयन जुलाई - सितम्बबर , 2020 के मध्य मिशन मोड प्रोजेक्ट का संचालित किया जा रहा है
भारत सरकार के निर्देश पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के पंजीयन जुलाई - सितम्बबर , 2020 के मध्य मिशन मोड प्रोजेक्ट का संचालित किया जा रहा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment