चन्दौली-जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2020 में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग/दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी । कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त उपस्थित अधिकारीयो से कार्ययोजना बनाकर समय से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दस्तक अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया , जिसमें आशा एवं आगनवाडी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजो की लाईन लिस्ट एवं बुखार खासी , अथवा सास लेने में परेशानी वाले मरीजों को निकट के प्रा0स्वा0 केन्द्र में सन्दर्मित करने हेतु अपील की गयी । साथ ही डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं सोर्स रिक्शन का भी कार्य अभियान के दौरान कराया जायेगा । श्री राजीव कुमार सहायक मलेरिया अधिकारी द्वारा ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण बैठको के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।
Thursday, September 24, 2020
Home
Unlabelled
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2020 में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग/दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2020 में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग/दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment