आज दिनांक-26.09.2020 को उ0नि0 राजनारायण पाण्डेय थाना धीना जनपद चन्दौली मय हमराह का0 संतोष कुमार यादव के साथ गश्त एवं देख भाल क्षेत्र मे मामूर थे कि एक व्यक्ति मानसिक बीमारी अवस्था मे भैसउर नहर पुलिया के पास मिला। जिससे पूछताछ किया गया तो अपना नाम पता स्पष्ट नही बता पा रहा था जिसे थाना धीना पर लाकर खाना खिलाने के उपरांत कुछ देर के बाद गहनता से पूछताछ की गयी तो युवक ने अपना नाम पवन पाण्डेय अपने बाजार का नाम भुड़कुड़ा तथा गांव ऐमावंशी बताया। कम्प्यूटर आप0 ग्रेड-ए अमित कुमार यादव के सहयोग से सी-प्लान ऐप की मदद से ग्राम प्रधान ऐमावंशी से सम्पर्क कर युवक का हुलिया बताते हुए जानकारी की गयी तो ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पवन पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय निवासी ग्राम ऐमावंशी थाना भुड़कुडा जिला गाजीपुर जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा करीब छः माह से घर से गायब है। इस सम्बन्ध मे थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर मे गुमशुदगी भी दर्ज करायी गयी है। उक्त ग्राम प्रधान के सहयोग से युवक के परिजनों से सम्पर्क करते हुए थाना भुड़कुडा से इस सम्बन्ध मे आवश्यक जानकारी का आदान प्रदान करते हुए युवक को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
Saturday, September 26, 2020
Home
चन्दौली
चन्दौली, थाना धीना पुलिस का रंग लाया प्रयास, मानशिक विक्षिप्त युवक 06 माह बाद पहुंचा अपनों के पास
चन्दौली, थाना धीना पुलिस का रंग लाया प्रयास, मानशिक विक्षिप्त युवक 06 माह बाद पहुंचा अपनों के पास
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment