थानाध्यक्ष की तानाशाही , न्यायालय में लंबित मुकदमे को दरकिनार कर दी जबरदस्ती कब्जा कराने की धमकी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 27, 2020

थानाध्यक्ष की तानाशाही , न्यायालय में लंबित मुकदमे को दरकिनार कर दी जबरदस्ती कब्जा कराने की धमकी


डी डी यू नगर/ पूरा मामला चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली का है जहां थानाध्यक्ष पर आरोप लगा है की वह 4 वर्षों से विवादित व तहसील से लेकर जिला न्यायालय के मुकदमों को दरकिनार कर जबरदस्ती कब्जा कराने कि बात सामने आ रही है।
हिनौली निवासी चंद्रिका पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन का मुकदमा उनके भतीजे से वसीयत को लेकर चल रहा है जो की मुगलसराय तहसील में लंबित है तथा साथ ही साथ जिला न्यायालय में भी मुकदमे लंबित हैं लेकिन थानाध्यक्ष मुगलसराय पर यह आरोप लगा है की उन्होंने चंद्रिका और उसके परिवार को कोतवाली में बुलाकर ना सिर्फ भद्दी गालियां दी बल्कि यह धमकी भी डी है कि कल सुबह 10 बजे तक वो मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर जबरदस्ती कब्जा दिलाएंगे तथा साथ में यह भी कहा की वो न्यायालय के फैसलों को नहीं मानते हैं।
अगर यही सिलसिला चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब न्यायालय पर से लोगों का विश्वास खत्म हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad