चन्दौली के इलिया मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा विरोध सप्ताह के दौरान मंगलवार को उसरी, बेलावर, धन्नीपुर, खास, कौड़िहार, सहित अन्य गांवो में विरोध मार्च निकाला गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, August 26, 2020

चन्दौली के इलिया मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा विरोध सप्ताह के दौरान मंगलवार को उसरी, बेलावर, धन्नीपुर, खास, कौड़िहार, सहित अन्य गांवो में विरोध मार्च निकाला गया

 लोकपति सिंह ( जिला संवाददाता )



इलिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा विरोध सप्ताह के के दौरान मंगलवार को उसरी, बेलावर, धन्नीपुर, खास, कौड़िहार, गांधीनगर,बरहुआ, सैदूपुर गांव में विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारा लगाया। कार्यकर्ताओं ने देश में राजनीतिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी वापस लो, बिगड़ती कानून व्यवस्था ठीक करो, लूट, हत्या बलात्कार को रोको, आयकर से बाहर रखने वाले सभी को 75 सौ महीना दो, पिछड़ों, दलितों के खाली पदों पर नियुक्ति करो, किसानों की आमदनी दुगुना करने का वादा पूरा करो, डीजल, पेट्रोल का रेट आधा करो, किसानों, छोटे उद्योगों के छोटे दुकानदारों का बिजली बिल माफ करो, किसानों के सभी कर्ज माफ करो, मनरेगा में 200 दिन काम दो तथा तत्काल मजदूरी की व्यवस्था करो आदि मांगे के समर्थन में नारा लगाया। इस दौरान परमानंद मौर्य, भृगुनाथ, विमल कुमार, अलाउद्दीन, पन्नालाल, रामबहाल आदि कार्यकर्ता रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad